जीडीपी में गिरावट, बढ़ती बेरोज़गारी, बेलगाम कोरोना संक्रमण और चीनी अतिक्रमण जैसे मुद्दों को लेकर राहुल गाँधी ने मोदी पर हमला किया है। उन्होंने कहा है कि देश प्रधानमंत्री मोदी द्वारा खड़े किए गए संकटों का सामना कर रहा है। राहुल हाल के दिनों में जीडीपी में ऐतिहासिक गिरावट को लेकर लगातार प्रधानमंत्री पर हमलावर रहे हैं। इससे पहले वह भारतीय सीमा में चीनी घुसपैठ को लेकर भी इतने ही हमलावर रहे हैं। बेरोज़गारी और बेकाबू होते कोरोना संकट के मुद्दे से भी वह सरकार को घेरते रहे हैं।
राहुल ने क्यों कहा कि मोदी के खड़े किए संकट से जूझ रहा है देश?
- राजनीति
- |
- 2 Sep, 2020
जीडीपी में गिरावट, बढ़ती बेरोज़गारी, बेलगाम कोरोना संक्रमण और चीनी अतिक्रमण को लेकर राहुल गाँधी ने मोदी पर हमला किया है। उन्होंने कहा है कि देश प्रधानमंत्री मोदी द्वारा खड़े किए गए संकटों का सामना कर रहा है।

सीधे प्रधानमंत्री मोदी पर राहुल गाँधी का यह तीखा हमला जीडीपी के आँकड़े आने के दो दिन के बाद आया है। उन्होंने इसके लिए ट्विटर का सहारा लिया और ट्वीट किया, ' देश प्रधानमंत्री मोदी द्वारा खड़े किए गए संकटों का सामना कर रहा है:
1. जीडीपी में ऐतिहासिक गिरावट -23.9%
2. 45 साल में सबसे ज़्यादा बेरोज़गारी
3. 12 करोड़ नौकरियाँ गईं
4. केंद्र सरकार राज्यों को जीएसटी का भुगतान नहीं कर रहा
5. वैश्विक स्तर पर हर रोज़ सबसे ज़्यादा मामले और मौत
6. सीमा पर विदेशी अतिक्रमण'