क्या नरेंद्र मोदी की सरकार ‘फ़ोटोशूट’ सरकार है? और क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘प्राइम टाइम मिनिस्टर’ हैं? कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने शुक्रवार को ट्वीट करके प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार पर तल्ख टिप्पणी की। राहुल गाँधी ने ट्विटर पर एक हैशटैग चलाया है जिसका नाम है #PhotoShootSarkar। इस हैशटैग के बहाने राहुल ने लिखा है, “पुलवामा में 40 जवानों की शहादत की ख़बर के तीन घंटे बाद भी ‘प्राइम टाइम मिनिस्टर’ फ़िल्म शूटिंग करते रहे। देश के दिल और शहीदों के घरों में दर्द का दरिया उमड़ा था और वे हँसते हुए उस दरिया में फ़ोटोशूट पर थे।”
राहुल ने कहा, मोदी हैं प्राइम टाइम मिनिस्टर, चला रहे फ़ोटोशूट सरकार
- राजनीति
- |
- 22 Feb, 2019
क्या नरेंद्र मोदी की सरकार ‘फ़ोटोशूट’ सरकार है? और क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘प्राइम टाइम मिनिस्टर’ हैं? राहुल गाँधी ने शुक्रवार को मोदी और उनकी सरकार पर तल्ख टिप्पणी की।

राहुल गाँधी ने इस टिप्पणी के साथ जिम कार्बेट में शूटिंग करते हुए प्रधानमंत्री की चार तसवीरें भी रिलीज कीं।