सर्जिकल स्ट्राइक के मुख्य रणनीतिकार लेफ्टिनेंट जनरल रिटायर्ड दीपेंद्र सिंह हुडा अब कांग्रेस के साथ आ गये हैं। दरअसल, राहुल गाँधी ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर एक टास्क फ़ोर्स गठित की है और उन्होंने इसकी कमान दीपेंद्र सिंह हुडा को सौंपी है। यह टास्क फ़ोर्स राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर एक विज़न पेपर तैयार करेगी। इस विज़न पेपर को कांग्रेस चुनाव से पहले जनता के सामने पेश करेगी। हुडा जल्द ही राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े जानकारों की राय लेकर विज़न पेपर तैयार करके पार्टी को सौंपेंगे।
सर्जिकल स्ट्राइक के सेनापति अब कांग्रेस की सेना में
- राजनीति
- |
- |
- 21 Feb, 2019

सर्जिकल स्ट्राइक के मुख्य रणनीतिकार लेफ्टिनेंट जनरल रिटायर्ड दीपेंद्र सिंह हुडा अब कांग्रेस के साथ हैं। राहुल गाँधी ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर गठित टास्क फ़ोर्स की कमान दीपेंद्र सिंह हुडा को सौंपी है।
इसके साथ ही कांग्रेस राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर मोदी सरकार की चौतरफा घेराबंदी में जुट गई है। पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी सरकार को घेरने के बाद कांग्रेस ने राष्ट्रीय सुरक्षा को बड़ा मुद्दा बनाने की दिशा में एक अहम क़दम उठाया है।
पिछले हफ़्ते ही ‘सत्य हिन्दी’ ने बताया था कि आतंकी हमले और राष्ट्रीय सुरक्षा को कांग्रेस बड़ा मुद्दा बनाने की फिराक में है और 28 फ़रवरी को अहमदाबाद में होने वाली कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में इस बारे में विशेष प्रस्ताव पारित किया जा सकता है। राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर टास्क फ़ोर्स का गठन इसी दिशा में एक अहम क़दम है।