मोदी सरकार इन दिनों ये बताने में जुटी है कि भी विपक्षी नेता राहुल गाँधी ‘देशद्रोही’ हैं जिन्होंने विदेश में जाकर ‘राष्ट्र का अपमान’ किया है। हालाँकि इस आरोप को लेकर उसकी गंभीरता का अंदाज़ा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि वह राहुल गाँधी से महज़ माफ़ी माँगने की माँग कर रही है, जबकि जिन्हें ऐसे कृत्य पर वाक़ई यक़ीन होगा वे माफ़ी नहीं कड़ी सज़ा की माँग करेंगे।
पहले मनमोहन, अब राहुल- विपक्ष को राष्ट्रविरोधी बताने की राह पर बीजेपी!
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
डॉ. मनमोहन सिंह जब भारत के प्रधानमंत्री थे और पूरी दुनिया में उनकी आर्थिक नीतियों का डंका बज रहा था, तो उस समय भी बीजेपी ने उन्हें टारगेट किया था। बहुत निचले स्तर के आरोप लगाए थे। अब उसी अंदाज में राहुल गांधी को भी बीजेपी टारगेट कर रही है। लेकिन राहुल गांधी को देशद्रोही साबित कर पाना बीजेपी के लिए आसान नहीं होगा।
