संसद की सदस्यता समाप्त होने के बाद शनिवार की दोपहर राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने बीजेपी और नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने अडानी समूह और प्रधानमंत्री की नजदीकी पर सवाल उठाते हुए कहा मेरी सदस्यता रद्द करने सहित जो भी कुछ हो  रहा है वह अडानी समूह से ध्यान भटकाने के लिए किया जा रहा है  

राहुल के आरोपों के जवाब देने के लिए रविशंकर प्रसाद ने भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की और कहा कि राहुल अगर ऐसी बातें जानबूझकर करते हैं तो भाजपा मानती है कि राहुल ने पिछड़ों का अपमान किया है। राहुल के बयान के खिलाफ भाजपा पूरे देश में आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि पूर्वी भारत, पश्चिमी भारत और बिहार में मोदी पिछड़े और अति पिछड़े समाज से आते हैं। आलोचना का अधिकार है, गाली देने का अधिकार राहुल गांधी को नहीं है। राहुल ने समुदाय को गाली दी है, बेइज्जत किया है। अगर राहुल को गलत बात कहने का अधिकार है तो पिछड़ों को भी कोर्ट जाने का अधिकार है। कोर्ट ने उन्हें माफी मांगने का मौका दिया, तो उन्होंने माफी मांगने से मना कर दिया।"