कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद डॉ. उदितराज ने नेता विपक्ष राहुल गांधी की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें "दूसरे आम्बेडकर" की संज्ञा दी है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जिस तरह से दलितों, ओबीसी, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों के अधिकारों की बात कर रहे हैं, वह उन्हें बाबासाहेब भीमराव आम्बेडकर के रास्ते पर ले जाता है।