राहुल गांधी के 'शक्ति' शब्द को लेकर पीएम मोदी द्वारा हमला किए जाने के बाद अब राहुल गांधी ने उस शक्ति शब्द का मतलब समझाया है जिसके संदर्भ में उन्होंने इसका इस्तेमाल किया था। राहुल ने कहा है कि 'जिस शक्ति का मैंने उल्लेख किया, जिस शक्ति से हम लड़ रहे हैं, उस शक्ति का मुखौटा मोदी जी हैं।' उन्होंने कहा है कि 'वह किसी प्रकार की कोई धार्मिक शक्ति नहीं है, वह अधर्म, भ्रष्टाचार और असत्य की शक्ति है।'
पीएम को राहुल का जवाब- 'जिस शक्ति से लड़ रहे हैं, उस शक्ति का मुखौटा मोदी जी'
- राजनीति
- |
- 18 Mar, 2024
राहुल गांधी के भाषण में 'शक्ति' शब्द को लेकर मचे बवाल और पीएम मोदी द्वारा हमला किए जाने के बाद राहुल गांधी ने सफाई दी है। जानिए, उन्होंने सफाई के साथ ही फिर से किस तरह पीएम पर हमला किया।

राहुल गांधी ने कहा है, 'वह एक ऐसी शक्ति है जिसने आज, भारत की आवाज़ को, भारत की संस्थाओं को, सीबीआई, आईटी, ईडी को, चुनाव आयोग को, मीडिया को, भारत के उद्योग जगत को, और भारत के समूचे संवैधानिक ढाँचे को ही अपने चंगुल में दबोच लिया है। उसी शक्ति के लिए नरेंद्र मोदी जी भारत के बैंकों से हज़ारों करोड़ के क़र्ज़ माफ़ कराते हैं जबकि भारत का किसान कुछ हज़ार रुपयों का क़र्ज़ न चुका पाने पर आत्महत्या करता है।'