चुरू से भाजपा सांसद राहुल कासवान ने आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं दिए जाने के बाद सोमवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफे की घोषणा की। चुरु को भाजपा अपना गढ़ मानती है। जिसमें वहां के कासवान परिवार की बड़ी भूमिका रही है। लेकिन हालात अचानक बदल गए। ऐसा तब हो रहा है जब विधानसभा चुनाव में भाजपा ने जीत दर्ज की है।