loader
कांग्रेस अध्यक्ष हेगड़े के बगल बीच में हैं राहुल कासवान।

भाजपा को अपने गढ़ में झटकाः एक और सांसद ने पार्टी छोड़ी, कांग्रेस में शामिल

चुरू से भाजपा सांसद राहुल कासवान ने आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं दिए जाने के बाद सोमवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफे की घोषणा की। चुरु को भाजपा अपना गढ़ मानती है। जिसमें वहां के कासवान परिवार की बड़ी भूमिका रही है। लेकिन हालात अचानक बदल गए। ऐसा तब हो रहा है जब विधानसभा चुनाव में भाजपा ने जीत दर्ज की है।

एक्स पर एक ट्वीट में कासवान ने कहा कि उन्होंने "सार्वजनिक जीवन में एक बड़ा फैसला" लिया है। उन्होंने कहा, "राजनीतिक कारणों से, आज इसी क्षण, मैं भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और संसद सदस्य के पद से इस्तीफा दे रहा हूं।"

ताजा ख़बरें

राहुल कासवान ने भाजपा, उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को "10 वर्षों तक चुरू लोकसभा परिवार की सेवा करने का अवसर" देने के लिए धन्यवाद दिया।

कासवान का इस्तीफा भाजपा द्वारा राजस्थान की 25 में से 15 सीटों के लिए अपने लोकसभा चुनाव उम्मीदवारों की घोषणा के कुछ दिनों बाद आया है। चुरु से मौजूदा सांसद की जगह पैरालिंपियन देवेंद्र झाझरिया को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है।

चुरू संसदीय सीट 2004 के आम चुनावों के बाद से कासवान परिवार के लगातार जीतने के साथ भाजपा के गढ़ में बदल गई है। भाजपा नेता राम सिंह कासवान ने 2004 और 2009 में यह सीट जीती, जबकि उनके बेटे राहुल कासवान ने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा के लिए यह सीट हासिल की।

मेरा अपराध क्या हैः कासवान

चुरू के सांसद ने 2024 के आम चुनावों के लिए पार्टी द्वारा टिकट नहीं दिए जाने पर नाराजगी व्यक्त की और सोशल मीडिया पर पूछा था, "आखिर मेरा अपराध क्या है?" कासवान ने कहा, ''क्या मैं ईमानदार नहीं था? क्या मैं मेहनती नहीं था? क्या मैं वफादार नहीं था? क्या मैं दागी था? क्या मैंने चुरू लोकसभा में काम कराने में कोई कसर छोड़ी?' उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री की सभी योजनाओं के कार्यान्वयन में मैं सबसे आगे था. और क्या चाहिए था? जब भी मैंने यह सवाल पूछा, हर कोई अवाक रह गया। इसका जवाब कोई नहीं दे पा रहा है।"

राजनीति से और खबरें

किनके टिकट कटे

जिन मौजूदा सांसदों को आगामी चुनाव लड़ने के लिए भाजपा ने टिकट से वंचित कर दिया है उनमें राहुल कासवान (चुरू) के अलावा रंजीता कोली (भरतपुर), देवजी पटेल (जालौर), अर्जुन लाल मीणा (उदयपुर) और कनकमल कटारा (बांसवाड़ा) शामिल हैं। अभी कई और टिकट कट सकते हैं। भाजपा ने अभी तक राज्य की 10 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। समझा जाता है कि जल्द ही अगली सूची में बाकी दस नाम आ जाएंगे।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

राजनीति से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें