हाथों में ब्लड सैंपल लेकर भारत आदिवासी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के खिलाफ शनिवार को जयपुर में प्रदर्शन किया। बांसवाड़ा के सांसद राजकुमार रोत के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने पहले तो मंत्री के आवास की ओर मार्च शुरू किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। फिर सांसद रोत और बाकी प्रदर्शनकारी अमर जवान ज्योति पहुंचे, वहां विरोध प्रदर्शन किया।