बिहार के राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर
उन्होंने कहा, हमें किसी से डरे बिना अपनी बात रखनी होगी। जिन्होंने हम पर आक्रमण किया, वे कभी हमारे नहीं हो सकते। इसलिए अपना नजरिया सामने लाना जरूरी है।" गोवा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष अर्लेकर ने कहा कि अगर गुवाहाटी जैसी जगहों के लोग यहां हमें अपना इतिहास बता रहे हैं, तो गोवावासी इस भूमि का सच्चा इतिहास क्यों नहीं लिखते।