बीजेपी के मातृ संगठन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की तीन दिवसीय बैठक दिल्ली में हो रही है। इस बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत सहित तमाम बड़े पदाधिकारी शामिल हो रहे हैं। बैठक में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव और पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा पर चर्चा होगी। संघ के सभी सह सरकार्यवाह और कार्यवाह भी इसमें हिस्सा ले रहे हैं। भागवत कुछ दिन तक दिल्ली में ही रुकेंगे।
दिल्ली में आरएसएस की बैठक, यूपी चुनाव, बंगाल हिंसा अहम मुद्दे
- राजनीति
- |
- 3 Jun, 2021
बीजेपी के मातृ संगठन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की तीन दिवसीय बैठक दिल्ली में हो रही है। इस बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत सहित तमाम बड़े पदाधिकारी शामिल हो रहे हैं।

दिल्ली में चल रही बैठक के दौरान संघ प्रमुख को कोरोना की दूसरी लहर के दौरान तमाम राज्य सरकारों द्वारा उठाए गए क़दमों के बारे में जानकारी दी जाएगी। विशेषकर ऐसे राज्यों में जहां चुनाव होने वाले हैं और उन जगहों पर संघ ने इस दौरान काम किया है।