कांग्रेस नेता सचिन पायलट आज दिल्ली पहुंचे हैं। उन्हें किसी ने नहीं बुलाया है लेकिन समझा जाता है कि वो कांग्रेस नेतृत्व से मिलकर अपनी बात रखेंगे। पायलट खेमा इस बात से हैरान है कि उनके अनशन को पार्टी विरोधी गतिविधि बताने के बाद पार्टी ने कोई अन्य प्रतिक्रिया क्यों नहीं दी। क्या सचिन को लेकर पार्टी नेतृत्व का सॉफ्ट कॉर्नर बरकरार है। इसी तरह गहलोत खेमे ने भी सचिन पर बहुत तीखा हमला नहीं किया है। सचिन की वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं से आज मुलाकात के बाद तस्वीर और साफ होगी।
सचिन पायलट आज दिल्ली में, कांग्रेस के बड़े नेताओं से मिल सकते हैं
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
दिल्ली में आज कांग्रेस की गतिविधियां तेज होने वाली हैं। जयपुर में अनशन करने के बाद सचिन पायलट दिल्ली आ चुके हैं और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मिलकर अपनी स्थिति स्पष्ट करने की कोशिश करने वाले हैं।
