शरद पवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) का फिर से अध्यक्ष चुन लिया गया है। पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की शनिवार 10 सितंबर को हुई बैठक में उन्हें अध्यक्ष चुना गया। वो अगले चार साल तक इस पार्टी के अध्यक्ष रहेंगे। इस बीच पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन रविवार को दिल्ली में है। इस अधिवेशन के जरिए एनसीपी मुखिया शरद पवार 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने के काम में जुटेंगे। एनसीपी की बैठक में विपक्षी एकता, आर्थिक हालात, किसानों के मुद्दे व अन्य विषयों पर प्रस्ताव लाए जाएंगे। एनसीपी के एक वरिष्ठ नेता ने द न्यू इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि यह प्रस्ताव विपक्षी एकता के लिए ब्लूप्रिंट साबित हो सकते हैं।
शरद पवार एनसीपी के फिर बने अध्यक्ष
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
शरद पवार इस बात की अपील कर चुके हैं कि 2024 के चुनाव के लिए तमाम विपक्षी दलों को एक मंच पर आना चाहिए। लेकिन क्या ऐसा होगा?

तालकटोरा स्टेडियम में होने जा रहे इस अधिवेशन में पार्टी के मुखिया शरद पवार सहित तमाम बड़े नेता भाग लेंगे।
बताना होगा कि कुछ दिन पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी एकता की कोशिशों के मद्देनजर ही दिल्ली आए थे। नीतीश कुमार ने यहां कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव, उनके बेटे अखिलेश यादव, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, सीपीएम नेता सीताराम येचुरी सहित तमाम नेताओं से मुलाकात की थी। इससे पहले तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव पटना आकर नीतीश कुमार से मिले थे।