कांग्रेस नेतृत्व को लगातार असहज करते आ रहे पार्टी नेताओं के G-23 गुट को शनिवार को सोनिया गांधी ने जवाब दिया है। दिल्ली स्थित राष्ट्रीय मुख्यालय में हुई कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में सोनिया गांधी ने कहा कि वह कांग्रेस की पूर्णकालिक अध्यक्ष हैं।
G-23 गुट को सोनिया का जवाब- मैं हूं कांग्रेस की पूर्णकालिक अध्यक्ष
- राजनीति
- |
- 26 Oct, 2021
कांग्रेस के कई नेता नेतृत्व संकट के मसले पर खुलकर अपनी बात रख चुके हैं। ऐसे नेताओं में अभिषेक मनु सिंघवी से लेकर शशि थरूर, कपिल सिब्बल और संदीप दीक्षित शामिल हैं।

G-23 गुट के नेता बीते डेढ़ साल से कांग्रेस के भीतर नए अध्यक्ष के चुनाव को लेकर लगातार आवाज़ उठा रहे थे। लेकिन शनिवार को कांग्रेस ने ब्लॉक से लेकर बूथ अध्यक्ष, जिला और प्रदेश अध्यक्ष से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक का चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया।
G-23 गुट के नेताओं की ओर इशारा करते हुए सोनिया ने कहा कि उन्होंने हमेशा से ही खुलकर बात करने की हिमायत की है और उनसे मीडिया के जरिये बात करने की कोई ज़रूरत नहीं है।