उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में अब वाराणसी में दिग्गजों का जमघट लगने जा रहा है। वाराणसी और इसके आसपास के जिलों में सातवें चरण में 5 मार्च को मतदान होना है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 दिन तक वाराणसी में ही रुक कर बीजेपी के प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।
इसके अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के साथ एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगी।
वाराणसी: मोदी से लेकर ममता और केजरीवाल डालेंगे डेरा
- राजनीति
- |
- 1 Mar, 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से ही सांसद हैं और इस नाते बीजेपी को उम्मीद है कि पार्टी को अंतिम चरण में इसका बड़ा फायदा मिलेगा।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, बीएसपी की सुप्रीमो मायावती और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी अपनी-अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार के रण में उतरेंगे।