उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में अब वाराणसी में दिग्गजों का जमघट लगने जा रहा है। वाराणसी और इसके आसपास के जिलों में सातवें चरण में 5 मार्च को मतदान होना है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 दिन तक वाराणसी में ही रुक कर बीजेपी के प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।

इसके अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के साथ एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगी।