कांग्रेस की कुछ राज्य इकाइयों में चल रहे सियासी बवाल पर उसकी खिल्ली उड़ाने वाली बीजेपी को अपने घर में भी थोड़ा झांक लेना चाहिए। उत्तर प्रदेश में क्या हो रहा है, यह किसी से छुपा नहीं है, जहां एक राज्य के मुख्यमंत्री की लोकप्रियता की टक्कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से होने की चर्चाओं से पार्टी सहमी हुई है।