कांग्रेस की कुछ राज्य इकाइयों में चल रहे सियासी बवाल पर उसकी खिल्ली उड़ाने वाली बीजेपी को अपने घर में भी थोड़ा झांक लेना चाहिए। उत्तर प्रदेश में क्या हो रहा है, यह किसी से छुपा नहीं है, जहां एक राज्य के मुख्यमंत्री की लोकप्रियता की टक्कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से होने की चर्चाओं से पार्टी सहमी हुई है।
गुजरात बीजेपी में भी सियासी बवाल, रूपाणी बनाम पाटिल की जंग!
- राजनीति
- |
- 14 Jun, 2021
कांग्रेस की कुछ राज्य इकाइयों में चल रहे सियासी बवाल पर उसकी खिल्ली उड़ाने वाली बीजेपी को अपने घर में भी थोड़ा झांक लेना चाहिए।

राजस्थान बीजेपी में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राज्य बीजेपी के बाक़ी दिग्गजों के छक्के छुड़ाए हुए हैं, कर्नाटक में येदियुरप्पा के ख़िलाफ़ आए दिन उनके विरोधी मोर्चा खोले रहते हैं, मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ख़िलाफ़ गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की सियासी जुगलबंदी बीते दिनों परवान चढ़ती देखी गई थी।