प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की क्या कोई पाकिस्तान नीति है? या वह पाकिस्तान का इस्तेमाल सिर्फ अपनी राजनीति के लिए करते हैं? ऐसे समय में जब पूरा देश पुलवामा हमले में मारे गये 40 लोगों के शोक में डूबा हुआ है, उनकी पार्टी और बीजेपी के नेता पाकिस्तान से बातचीत करने वालों को देशद्रोही साबित कर रहे हैं, वैसे में देश के प्रधानमंत्री मोदी कैसे पाकिस्तान दिवस के मौक़े पर इमरान खान को बधाई संदेश दे सकते हैं? आपको शायद इस बात पर यक़ीन न हो। पर यह सच है। पाकिस्तान दिवस पर वहाँ के प्रधानमंत्री इमरान खान को शुभकामना संदेश मोदी ने भेजा है और इस बात का ख़ुलासा खुद इमरान खान ने किया है। इमरान ने ट्वीट कर मोदी के संदेश को साझा किया है - 'उपमहाद्वीप के लोगों को एकजुट होकर लोकतंत्र, समृद्धि, शांति और विकास के लिए काम करना चाहिए। हिंसा और आतंक से मुक्त वातावरण में यह होना चाहिए।' इमरान ख़ान ने इस संदेश पर ट्वीट कर अपनी खुशी जताई।
पुलवामा के बाद पाकिस्तान को शुभकामना संदेश क्यों भेज रहे हैं मोदी?
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान दिवस के बहाने कांग्रेस पर चोट करते हैं और ख़ुद पाक को शुभकामना संदेश भेजते हैं। लगता है, सरकार पाकिस्तान नीति पर कन्फ़्यूज़्ड है।
