केरल में कन्नूर जिले के पय्यानुर में आरएसएस दफ्तर पर बम फेंका गया। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। सिर्फ खिड़कियों को नुकसान पहुंचा। घटना मंगलवार 12 जुलाई की है। आरएसएस दफ्तर पर हमले का यह पहला मामला नहीं है। उसके कई कार्यकर्ता मारे जा चुके हैं या फिर दूसरे संगठनों के नेताओं की हत्या के आरोप में जेल में हैं। आरएसएस के लिए केरल अब महत्वपूर्ण है। इसलिए ऐसी घटनाएं उसे विचलित नहीं कर पाई हैं।