क्या आरएसएस और बीजेपी नर्वस हैं? क्या उन्हें इस बात का भरोसा नहीं है कि मोदी सरकार 2019 के लोकसभा चुनाव में फिर बहुमत का आँकड़ा पा पायेगी या सरकार बनाने में कामयाब होगी? क्या मोदी जी का करिश्मा चुक गया? क्या वो अब वोट बटोरवा नेता नहीं रहे? क्या उनके दम पर अब बीजेपी चुनाव नहीं लड़ पायेगी? आप पूछ सकते हैं कि मैं ये सवाल क्यों उठा रहा हूँ। दरअसल एकबार फिर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने राममंदिर का मुद्दा बड़े ज़ोर शोर से उठाया। उन्होंने कहा कि राजनीति की वजह से मंदिर निर्माण नहीं हो रहा है। अनावश्यक देरी हो रही है। लेकिन सबसे बड़ी बात उन्होंने ये कही कि मंदिर निर्माण के लिये सरकार कानून बनाये!
राम मंदिर पर व्याकुल संघ : विजयदशमी पर भागवत का भाषण
- विश्लेषण
- |
- 27 Nov, 2018
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत राम मंदिर के लिए 26 साल बाद क़ानून बनाने की बात क्यों कर रहे हैं? चुनाव से पहले ही क्यों सक्रिय हुए संघ प्रमुख? क्या अाने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव से उनके बयान का लेना-देना है? ऐसे समय में जबकि अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है तब मोहन भागवत के बयान का राज़ क्या है?
