जम्मू-कश्मीर के पुलावामा ज़िले में हुए एक बहुत ही बड़े आत्मघाती हमले में केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के 44 जवान शहीद हो गए हैं। इसके अलावा लगभग 43 जवान बुरी तरह घायल हैं। पुलिस का कहना है कि आतंकवादियो ने योजनाबद्ध तरीके से सोच समझ कर यह विस्फोट किया है। समाचार एजेन्सी एएनआई का कहना है कि पाकिस्तान स्थित आतंकवादी गुट जैश-ए-मुहम्मद ने हमले की ज़िम्मेदारी ली है।