पंजाब के कांग्रेसी मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के ख़िलाफ़ कांग्रेसी विधायकों का एक 'कॉकस' बन रहा है और उनके ख़िलाफ़ खुली बग़ावत होने के आसार हैं। अमरिंदर सिंह के ख़िलाफ़ छह विधायक पहले ही घोषित रूप से बाग़ी तेवर अख्तियार किए हुए हैं। अब आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अमन अरोड़ा के ताज़ा बयान ने पंजाब की सियासत में खलबली मचा दी है। अरोड़ा ने कहा है कि कांग्रेस के 40 विधायक असंतुष्ट हैं और अमरिंदर के नेतृत्व वाली राज्य सरकार को गिराकर नई सरकार और नया मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। अरोड़ा ने साफ़ कहा कि कैप्टन के ख़िलाफ़ बग़ावत करने वालों को आम आदमी पार्टी अपने 19 विधायकों का समर्थन देगी और नवजोत सिंह सिद्धू की अगुवाई में नई सरकार गठित करने में सक्रिय सहयोग देगी।

क्या पंजाब में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के ख़िलाफ़ कांग्रेसी विधायक बग़ावत कर सकते हैं। आम आदमी पार्टी ने इस बग़ावत को हवा देने की कोशिश की है।

























