एक बेहद अहम घटनाक्रम में कांग्रेस नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने ऑपरेशन ब्लू स्टार का ज़िक्र करते हुए कहा है कि जिस तरह आज पंजाब के किसानों का आन्दोलन चल रहा है, अतीत में वैसे ही पंजाब के लोगों ने 42 माँगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किए थे और बाद में ऑपरेशन ब्लू स्टार जैसी कार्रवाई की गई थी। यह महत्वपूर्ण इसलिए है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह उस कांग्रेस के नेता हैं, जिनके लोगों पर सिखों के नरसंहार के आरोप लगे थे, सज्जन कुमार जैसे कांग्रेसी नेता इस मामले में जेल में बंद हैं।
पंजाब के मुख्यमंत्री ने क्यों की ऑपरेशन ब्लू स्टार की बात?
- पंजाब
- |
- 3 Feb, 2021

एक बेहद अहम घटनाक्रम में कांग्रेस नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने ऑपरेशन ब्लू स्टार का ज़िक्र करते हुए कहा है कि अतीत में वैसे ही पंजाब के लोगों ने 42 माँगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किए थे और बाद में ऑपरेशन ब्लू स्टार जैसी कार्रवाई की गई थी।

क्या था ऑपरेशन ब्लू स्टार?
बता दें कि 1984 में इंदिरा गांधी की सरकार ने अमृतसर स्थित सिखों के सबसे पवित्र गुरुद्वारा स्वर्ण मंदिर को आतंकवादियों से खाली कराने के लिए सेना भेज दी थी, इसे ऑपरेशन ब्लूस्टार कहा गया था। इससे सिखों की भावनाएँ आहत हुई थीं। बाद में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के सिख सुरक्षा गार्डों ने गोली मार कर उनकी हत्या कर दी थी।
























