पंजाब कांग्रेस के भीतर चल रहे जबरदस्त झगड़ों के कारण ख़ुशी से उछल रही आम आदमी पार्टी के अंदर भी हालात ठीक नहीं हैं। पंजाब में पार्टी के कार्यकर्ता सांसद भगवंत मान को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने की मांग कर रहे हैं। लेकिन न जाने क्यों पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल इसमें देर कर रहे हैं। इस वजह से मान के समर्थकों के सब्र का बांध टूट रहा है।