पंजाब पुलिस के मोहाली में स्थित खुफिया दफ्तर में हुए धमाके की जांच जारी है। धमाके में कोई घायल नहीं हुआ है। धमाके के बाद दफ्तर की इमारत के शीशे टूट गए हैं। धमाका सोमवार शाम को 7:45 बजे हुआ है। यह धमाका रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड यानी आरपीजी के जरिये हुआ है।
एक पुलिस अफसर ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि आरपीजी को दो अज्ञात लोगों ने कुछ दूरी से दफ्तर पर फेंका। यह लोग कार में आए थे और इसके बाद वहां से भाग निकले। आरपीजी के जरिये फ़ायर किए जाने के बाद एक कार घटनास्थल से जाती हुई दिखी है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों को खंगाला है और इन दो लोगों की तलाश कर रही है।
क्या है आरपीजी?
आरपीजी कंधे से दागी जाने वाली टैंक रोधी हथियार प्रणाली है जो विस्फोटकों से लैस रॉकेटों को दागती है। घटनास्थल पर मौजूद अफसरों ने कहा कि जिस आरपीजी का इस्तेमाल किया गया है उस पर मेड इन चाइना लिखा हुआ है।





























