ख़ुफ़िया एजेंसियों ने चेताया है कि पंजाब में और आतंकी हमले हो सकते हैं। एजेंसियों ने राज्य की पुलिस से कहा है कि वह चुस्त-दुरुस्त रहे और सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखे।
कश्मीर से ज़्यादा नाजुक है पंजाब, ख़ुफ़िया एजेंसियों ने चेताया
- पंजाब
- |
- 29 Mar, 2025
लुधियाना की एक अदालत के परिसर में हुए बम धमाके को लेकर तमाम तरह के सवाल उठ रहे हैं। धमाके के पीछे किसका हाथ है, एजेंसियां पता लगाने में जुटी हैं।

एनडीटीवी के मुताबिक़, एक वरिष्ठ अफसर ने कहा कि कई सुरक्षा सलाहकारों ने राज्य की पुलिस को आतंकी गतिविधियों को लेकर अलर्ट किया है। हालात पर पैनी नजर बनाए रखते हुए केंद्रीय एजेंसियां भी राज्य की पुलिस और स्थानीय ख़फ़िया एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रही हैं।
एनडीटीवी के मुताबिक़, वरिष्ठ अफसर ने कहा कि हमने राज्य के खुफिया अफसरों के साथ बैठक की है और उन्हें आतंकी गतिविधियों के बारे में चेतावनी दी है। हमने उनसे कहा है कि वह सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों पर नजर रखें और जो ताजा हालात हैं उसमें पंजाब कश्मीर से ज्यादा नाजुक है।