किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने अपने राजनीतिक दल का एलान कर दिया है। उन्होंने पार्टी का नाम संयुक्त संघर्ष पार्टी रखा है। इस मौक़े पर चढ़ूनी ने कहा कि उनकी पार्टी की योजना पंजाब की सभी 117 सीटों पर चुनाव लड़ने की है लेकिन वह पंजाब में चुनाव नहीं लड़ेंगे।
पंजाब के चुनाव में उतरेंगे चढ़ूनी, बनाई संयुक्त संघर्ष पार्टी
- पंजाब
- |
- 18 Dec, 2021
लंबे वक़्त से इस बात की अटकलें लगाई जा रही थीं कि चढ़ूनी देर-सबेर पंजाब की सियासत में उतरेंगे।

लंबे वक़्त से इस बात की अटकलें लगाई जा रही थीं कि चढ़ूनी देर-सबेर पंजाब की सियासत में उतरेंगे। आंदोलन के दौरान जब उन्होंने पंजाब में चुनाव लड़ने की बात कही थी तो उन्हें कुछ दिन के लिए संयुक्त किसान मोर्चा से निलंबित कर दिया गया था।
चढ़ूनी किसान आंदोलन के दौरान अपने जोरदार भाषणों से चर्चित हुए थे। वे मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले हैं।
किसान आंदोलन के स्थगित होने के बाद से यह सवाल चौतरफ़ा पूछा जा रहा था कि क्या किसान नेता अब जनता की सियासत में उतरेंगे। चढ़ूनी ने इस सवाल का जवाब दे दिया है। बाक़ी कुछ किसान नेता भी इस संबंध में जल्द फ़ैसला ले सकते हैं।