पंजाब में किसान आंदोलन पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। बुधवार को पंजाब पुलिस ने किसान नेताओं जगजीत सिंह डल्लेवाल और सरवन सिंह पंधेर सहित 200 से अधिक किसानों को हिरासत में लिया। यह घटना उस समय हुई जब किसान खनौरी और शंभु सीमा की ओर मार्च कर रहे थे, जहां पिछले साल 13 फ़रवरी से प्रदर्शनकारी किसान डेरा डाले हुए हैं। इस दौरान सुरक्षा बलों के साथ उनकी झड़प भी हुई। पंजाब हरियाणा सीमा पर डेरा डाले किसानों के टेंट को पुलिस ने देर रात को हटा दिया। चुनावों के दौरान किसानों की मांगों का पूरा करने का वादा करने वाली पंजाब की आप सरकार को विपक्ष इस मुद्दे पर घेर रहा है और कई सवाल उठा रहा है।