loader

पंजाब: किसानों और सरकार के बीच बनी सहमति

पंजाब में अपनी तमाम मांगों को लेकर चंडीगढ़-मोहाली बॉर्डर पर धरना देने वाले किसान आखिरकार मान गए हैं। किसानों की मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ बुधवार को 3 घंटे तक पंजाब भवन में बातचीत हुई। इसमें किसानों और पंजाब सरकार के बीच अधिकतर मांगों पर सहमति बन गई है। इसके बाद किसानों ने धरने को स्थगित करने का एलान किया।

किसान 200 ट्रॉलियों में राशन और तमाम जरूरी सामान लेकर धरने पर पहुंचे थे। 

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा था कि अगर राज्य सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो दिल्ली की तरह यहां भी आंदोलन किया जाएगा और बड़ी संख्या में किसान यहां धरना देंगे। 

ताज़ा ख़बरें
farmers sit on protest Chandigarh Mohali border - Satya Hindi

क्या थी मांगें? 

किसान प्रत्येक कुंटल गेहूं पर 500 रुपये का बोनस चाहते हैं। उनका कहना है कि इस बार उनकी उपज पर गर्मी का बेहद खराब असर हुआ है। किसान पंजाब सरकार द्वारा धान की रोपाई की अनुमति 18 जून से देने के फैसले के भी खिलाफ थे।

उनकी मांग थी कि धान की रोपाई की तारीख में बदलाव किया जाए। किसान चाहते हैं कि मक्का और मूंग के लिए सरकार एमएसपी को लेकर अधिसूचना जारी करे, गन्ने का बकाया भुगतान जल्द से जल्द किया जाए और स्मार्ट इलेक्ट्रिसिटी मीटर लगाए जाएं। इनमें से अधिकतर मांगों पर सहमति बन चुकी है। 

किसान नेताओं ने चेतावनी दी थी कि अगर बुधवार तक उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वे आगे बढ़ने के लिए मजबूर हो जाएंगे। 

अलर्ट पर थी पुलिस

हालात को देखते हुए चंडीगढ़-मोहाली बॉर्डर पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई थी। किसानों को काबू में करने के लिए पुलिस ने बैरिकेड, वाटर कैनन सहित कई जरूरी इंतजाम किए थे। चंडीगढ़ पुलिस भी किसानों के प्रदर्शन को लेकर पूरी तरह अलर्ट पर थी।

पंजाब से और खबरें

दिल्ली का किसान आंदोलन

यहां बताना जरूरी होगा कि बीते साल दिल्ली के बॉर्डर पर पंजाब के किसानों की अगुवाई में 13 महीने तक बड़ा आंदोलन चला था और केंद्र सरकार को उनकी मांग मानते हुए कृषि कानूनों को वापस लेना पड़ा था।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

पंजाब से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें