शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर बादल इस बार फ़िरोज़पुर में अपनी किस्मत आज़मा रहे हैं। इस चुनाव में उनकी जीत के साथ ही उनका राजनीतिक भविष्य तय हो जायेगा।
अकाली दल बादल के पास हालाँकि संसाधनों की कोई कमी नहीं है, लेकिन इस बार गुरु ग्रन्थ साहिब की बेअदबी व बहिलाकलां कांड उनके लिये सिरदर्द बना हुआ है। वहीं पार्टी में हुई बग़ावत ने भी उन्हें परेशान कर रखा है।
पंजाब की सभी संसदीय सीटों में से फ़िरोज़पुर अकेली ऐसी सीट है जहाँ 34 सालों से कांग्रेस का उम्मीदवार नहीं जीत सका। कुल 15 चुनावों में 8 बार अकाली दल, 4 बार कांग्रेस, 2 बार बीएसपी, 1 बार अकाली दल मान के उम्मीदवार को जीत नसीब हुई है।