पंजाब कांग्रेस को लेकर पार्टी हाईकमान के सामने एक और मुसीबत खड़ी हो गई है। प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार मलविंदर सिंह माली और प्यारे लाल गर्ग के विवादित बयानों ने पार्टी की मुश्किलों को बढ़ा दिया है। इसे लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी से लेकर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कड़ी नाराज़गी जताई है।
सिद्धू के सलाहकारों के बयान पर विवाद, तिवारी और अमरिंदर नाराज़
- पंजाब
- |
- 27 Aug, 2021
प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार मलविंदर सिंह माली और प्यारे लाल गर्ग के विवादित बयानों ने पार्टी की मुश्किलों को बढ़ा दिया है।

पंजाब से ही आने वाले मनीष तिवारी ने सोमवार को इस मामले में ट्वीट किया है। तिवारी ने कहा है कि पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत को इस बारे में चिंतन करना चाहिए कि ऐसे लोग जो जम्मू-कश्मीर को भारत का हिस्सा नहीं मानते और पाकिस्तान की ओर झुकाव रखते हैं, क्या उन्हें पंजाब कांग्रेस का हिस्सा होना चाहिए। तिवारी ने कहा कि यह उन सभी लोगों के जख़्मों पर नमक छिड़कने जैसा है, जिन्होंने देश के लिए अपना ख़ून बहाया है।