पंजाब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू शायद हाईकमान की ओर से दी गई हिदायतों को भी नहीं मानना चाहते। कुछ दिन पहले ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, नवजोत सिंह सिद्धू और पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ को दिल्ली बुलाया था और चुनावी तैयारियों में जुटने का निर्देश दिया था।
सीएम बनाए जाने के सवाल पर सिद्धू बोले- मैं शोपीस बनकर नहीं रहूंगा
- पंजाब
- |
- 13 Dec, 2021
सिद्धू के सीएम चन्नी के साथ खुलकर भिड़ने, अपनी ही सरकार के ख़िलाफ़ भूख हड़ताल पर बैठने का एलान करने और सुनील जाखड़ को लेकर टिप्पणी करने से कांग्रेस हाईकमान भी परेशान है।

लेकिन सिद्धू ने रविवार को फिर से कुछ ऐसा कहा है जो हाईकमान को नाराज़ कर सकता है।
सिद्धू ने एक कार्यक्रम में कहा, “इस सिस्टम में अच्छे इंसान को शोपीस बनाकर रख दिया जाता है। उसे केवल चुनाव जीतने के लिए प्यादा बनाया जाता है और चुनाव प्रचार के बाद शो पीस बना दिया जाता है। मैं शोपीस बनकर नहीं रहूंगा और न ही सत्ता में आने के लिए झूठ बोलूंगा।”