पंजाब कांग्रेस के कुछ नेताओं ने बीते दिनों पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पर उनकी पाकिस्तानी दोस्त अरूसा आलम को लेकर जोरदार हमले किए। अमरिंदर ने तो इन हमलों का जवाब दिया ही, अरूसा भी पंजाब कांग्रेस के नेताओं पर बुरी तरह भड़क गई हैं। 

अरूसा पेशे से पत्रकार हैं। उन्होंने ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ से बातचीत में कहा कि पंजाब कांग्रेस के नेताओं ने जिस तरह के आरोप लगाए हैं, उससे वे बुरी तरह निराश हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि वह अब भारत नहीं आएंगी। अरूसा ने कहा कि वह इससे बुरी तरह टूट चुकी हैं। 

अमरिंदर सिंह और अरूसा आलम की दोस्ती को लेकर चर्चा पहले भी होती रही है। लेकिन बीते दिनों जब अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस से किनारा कर लिया तो पंजाब कांग्रेस के कई नेताओं ने अरूसा का नाम लेकर उन पर हमला बोल दिया।