पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने सोमवार को अपनी विवादास्पद लैंड पूलिंग पॉलिसी 2025 को वापस लेने का ऐलान किया। इस फैसले को शिरोमणि अकाली दल ने अपनी बड़ी जीत करार देते हुए कहा कि यह उनके लगातार विरोध और धरनों के दबाव का नतीजा है। इस नीति के खिलाफ किसानों, जमीन के मालिकों और विपक्षी दलों ने तीखा विरोध दर्ज किया था, जिसके बाद पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने भी इस पर चार सप्ताह के लिए अंतरिम रोक लगा दी थी।