एमएसपी की क़ानूनी गारंटी सहित विभिन्न मांगों को लेकर दिल्ली जा रहे पंजाब और हरियाणा के किसानों को रोकने के लिए तरह-तरह के तरीक़े अपनाए जा रहे हैं। पंजाब से जाने वाले किसानों को हरियाणा सीमा पर भी रोका जा रहा है। इसी में हरियाणा सरकार द्वारा ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है और इसकी मदद से आँसू गैस के गोले भी छोड़े जा रहे हैं। इस पर पंजाब के अधिकारियों ने आपत्ति जताई है कि हरियाणा पंजाब के क्षेत्र में ड्रोन का इस्तेमाल नहीं करे।