एमएसपी की क़ानूनी गारंटी सहित विभिन्न मांगों को लेकर दिल्ली जा रहे पंजाब और हरियाणा के किसानों को रोकने के लिए तरह-तरह के तरीक़े अपनाए जा रहे हैं। पंजाब से जाने वाले किसानों को हरियाणा सीमा पर भी रोका जा रहा है। इसी में हरियाणा सरकार द्वारा ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है और इसकी मदद से आँसू गैस के गोले भी छोड़े जा रहे हैं। इस पर पंजाब के अधिकारियों ने आपत्ति जताई है कि हरियाणा पंजाब के क्षेत्र में ड्रोन का इस्तेमाल नहीं करे।
किसान प्रदर्शन: पंजाब ने अपने क्षेत्र में हरियाणा के ड्रोन इस्तेमाल पर आपत्ति जताई
- पंजाब
- |
- 14 Feb, 2024
किसानों को प्रदर्शन में व्यवधान डालने के लिए हरियाणा द्वारा शंभू में इस्तेमाल किए जा रहे ड्रोन को लेकर पंजाब ने आपत्ति क्यों जताई है?

फाइल फोटो
संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा से जुड़े किसानों का विरोध प्रदर्शन हरियाणा-पंजाब सीमा पर कई जगहों पर सुरक्षा बलों के साथ संघर्ष में बदल गया है। केंद्र ने एक बार फिर साफ़ कर दिया है कि किसानों की प्रमुख मांग न्यूनतम समर्थन मूल्य एमएसपी की गारंटी संभव नहीं हो पाएगी। किसानों को बातचीत के एक और दौर के लिए आमंत्रित किया गया है, जो संभवत: आज यानी बुधवार को होगी।