loader
पंजाब में मोहल्ला क्लिनिक का उद्घाटन करते सीएम भगवंत मान।

पंजाबः ग्रामीण स्वास्थ्यकर्मी मोहल्ला क्लीनिक में, भारी विरोध 

पंजाब के ग्रामीण औषधालयों से बड़ी संख्या में डॉक्टरों और फार्मासिस्टों को मोहल्ला क्लीनिकों में भेजने का सरकार के कदम का ग्रामीणों ने कड़ा विरोध किया है।

द ट्रिब्यून अखबार के मुताबिक मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के 400 नए आम आदमी क्लीनिकों के उद्घाटन से ठीक पहले, सरकार ने इन मोहल्ला क्लीनिकों में बड़ी संख्या में ग्रामीण चिकित्सा अधिकारी, फार्मासिस्ट और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को तैनात किया है।

ताजा ख़बरें
ये डॉक्टर और अन्य कर्मचारी ग्रामीण क्षेत्रों में डिस्पेंसरियों में महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे थे। इनका प्रबंधन ग्रामीण विकास और पंचायत विभाग द्वारा किया जा रहा था। ग्रामीण क्षेत्रों की लाइफलाइन रहे इन स्वास्थ्य केंद्रों के भविष्य पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। 
द ट्रिब्यून के मुताबिक न सिर्फ कर्मचारी बल्कि ग्राम पंचायतें भी इसका कड़ा विरोध कर रही हैं। बरनाला के सेहना और पाखो, रोपड़ के डुमना, एसएएस नगर के छत, मोगा के ढल्के, मनसा के धाईपाई और मलेरकोटला के बनभौरा सहित कई गांवों में सरकार और ग्रामीणों के बीच आमना-सामना हुआ।
ग्रामीणों ने कहा कि इस कदम से ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र तो बंद हो जाएंगे और उन्हें इलाज के लिए दूर-दराज के स्थानों पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को मोहल्ला क्लीनिक बनाने को लेकर सहना निवासी विधायक लाभ सिंह उगोके से बहस करते देखे गए। 
द ट्रिब्यून के मुताबिक सरकार के फैसले का असर फार्मासिस्टों और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों पर पड़ेगा जिन्हें कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर क्रमश: 10,000 रुपये और 6,000 रुपये के मामूली वेतन पर रखा गया है। वे नौकरी करने में इसलिए सक्षम थे क्योंकि उनमें से ज्यादातर उसी या आसपास के गांवों से थे। ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों को बंद करने के साथ ही उन्हें दूर-दराज के क्षेत्रों में ट्रांसफर कर दिया गया था, जिससे उन पर आर्थिक बोझ पड़ गया है।
ग्रामीण विकास और पंचायत मंत्री कुलदीप धालीवाल से द ट्रिब्यून ने संपर्क करना चाहा, लेकिन उसके सभी प्रयास व्यर्थ रहे क्योंकि उनके कर्मचारियों ने कहा कि मंत्री अस्वस्थ हैं। बार-बार प्रयास करने के बावजूद स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह से भी संपर्क नहीं हो सका।

पंजाब से और खबरें
इस बीच, शिरोमणि अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने शनिवार को दावा किया कि आप सरकार राज्य की 50 प्रतिशत आबादी से प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को हटाकर ग्रामीणों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रही है।

मामले की स्वतंत्र जांच की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि वे जल्द ही राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से संपर्क करेंगे। उन्होंने आम आदमी पार्टी से कहा कि वो सरकार की योजनाओं को खुद की योजना बताकर पेश नहीं करे।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

पंजाब से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें