पंजाब के तरन तारन के सरहाली गांव में पुलिस थाने पर रॉकेट लॉन्चर के हमले के पीछे पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान का हाथ बताया है। पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि रॉकेट लॉन्चर पड़ोसी देश पाकिस्तान से लाया गया। उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश की इस तरह की हरकतों का पंजाब पुलिस, बीएसएफ और खुफिया एजेंसियां मुंहतोड़ जवाब देंगी।
तरन तारन हमले में पाकिस्तान का हाथ: डीजीपी गौरव यादव
- पंजाब
- |
- 10 Dec, 2022
पंजाब के डीजीपी का बयान बेहद अहम है क्योंकि पाकिस्तान लगातार इस तरह की नापाक हरकतों को अंजाम देता रहा है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई पर खालिस्तान समर्थकों को भड़काने और पंजाब का माहौल ख़राब करने के आरोप भी लगते हैं।

डीजीपी ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से लगातार ड्रोन से असलहा, नशा भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान या विदेशों में जो भी हैंडलर बैठे हुए हैं, उनके भारत में संबंधों की जांच की जा रही है।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी कहा है कि सीमा पार से लगातार ड्रोन के जरिये नशा और हथियारों की तस्करी हो रही है।