क्या इसकी कल्पना की जा सकती है कि जिसका एक बेटा अफ़सर, दूसरा रसूख वाला नेता और पोती भी अफ़सर हो, उसको लावारिस छोड़ दिया जाए और शरीर में कीड़े तक पड़ जाएँ! वैसे, शहरों में बढ़ते वृद्धाश्रम और उनमें बुजुर्गों की बढ़ती संख्या को देखकर यह मामला अजीब भी नहीं लगता। लेकिन पंजाब क्षेत्र का यह मामला दिल को झकझोर देने वाला है।