क्या इसकी कल्पना की जा सकती है कि जिसका एक बेटा अफ़सर, दूसरा रसूख वाला नेता और पोती भी अफ़सर हो, उसको लावारिस छोड़ दिया जाए और शरीर में कीड़े तक पड़ जाएँ! वैसे, शहरों में बढ़ते वृद्धाश्रम और उनमें बुजुर्गों की बढ़ती संख्या को देखकर यह मामला अजीब भी नहीं लगता। लेकिन पंजाब क्षेत्र का यह मामला दिल को झकझोर देने वाला है।
एक बेटा अफ़सर, दूसरा नेता; लावारिस माँ को कीड़े तक पड़ गए!
- पंजाब
- |
- 21 Aug, 2020
पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब क्षेत्र में बूड़ा गुज्जर रोड पर एक बुजुर्ग महिला लावारिस हालत में मिली थीं। उनके सिर में कीड़े पड़े हुए थे।

प्रतीकात्मक तसवीर
यह मामला क़रीब एक सप्ताह पहले का है जब पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब क्षेत्र में बूड़ा गुज्जर रोड पर एक बुजुर्ग महिला लावारिस हालत में मिली थीं। उनकी उम्र क़रीब 80 साल की थी। उनके सिर में कीड़े पड़े हुए थे। न खाने-पीने का ठिकाना और न ही कोई देखभाल करने वाला। जब राहगीरों ने देखा तो उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जब वृद्धा महिला के भरेपूरे और संपन्न परिवार का पता चला तो लोग हैरान रह गये।