शुक्रवार सुबह राजस्थान के झालावाड़ जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में पिपलोदी गांव के सरकारी प्राइमरी स्कूल की छत ढह गई, जिसमें कम से कम सात बच्चों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए। इस हादसे में कई बच्चों के मलबे में फंसे होने की आशंका है। स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने तत्काल बचाव कार्य शुरू कर दिया है।