समझ में नहीं आता कि देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस में हो क्या रहा है। एक ओर पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा लगातार कांग्रेस के बाग़ी नेता सचिन पायलट से बात किए जाने, उन्हें मनाए जाने की ख़बरें आ रही हैं, वहीं दूसरी ओर राजस्थान के मुख्यमंत्री और उनके सियासी प्रतिद्वंद्वी अशोक गहलोत उन पर हमलावर हैं। सोमवार को तो गहलोत ने हद ही कर दी और सचिन पायलट को नाकारा, निकम्मा और धोखेबाज़ तक कह दिया।