राजस्थान में शहरी निकाय में कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा रहा है, इसको मीडिया में चर्चा नहीं मिल पा रही है जबकि पंचायत चुनाव में प्रदर्शन ख़राब रहा, उस ख़बर ने ख़ूब स्पेस लिया और टाइम इंगेज किया या यूं कहें कि मीडिया के एक वर्ग द्वारा उसे जानबूझकर ख़ूब तवज्जो दी गई।