राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के भादरा कस्बे में गो हत्या के बाद सांप्रदायिक तनाव का माहौल है। इस वजह से 2 गांवों में कर्फ्यू लगाना पड़ा है और भादरा कस्बे में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है।
गो हत्या पर राजस्थान के 2 गांवों में कर्फ्यू, इंटरनेट बंद
- राजस्थान
- |
- 29 Jul, 2022
राजस्थान में अप्रैल-मई के महीने में कई जगहों पर सांप्रदायिक तनाव की घटनाएं हुई थी। हनुमानगढ़ जिले के भादरा कस्बे में क्या हुआ?

हनुमानगढ़ जिले के डीएम नथमल डिडेल ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि अब तक इस मामले में पांच एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं और 123 लोगों को इसमें नामजद किया गया है।
अखबार के मुताबिक, सांप्रदायिक तनाव की घटना ईद के आसपास 11 जुलाई से शुरू हुई। एक महिला ने कहा था कि उसने अपने पड़ोस में कुछ लोगों को सुबह 4 बजे के वक्त गाय काटते हुए देखा था।