राजस्थान के सियासी संकट को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने कहा है कि देश में लोकतंत्र की नई परिभाषा बन चुकी है। सिब्बल ने कहा कि राजस्थान में कैबिनेट की बैठक में यह फ़ैसला लिया गया कि हम सोमवार को सत्र बुलाना चाहते हैं और सरकार की ओर से राज्यपाल को चिट्ठी लिखी गई कि वे इसका नोटिफ़िकेशन जारी कर दें। लेकिन इस पर कोई निर्णय नहीं हुआ।
राजस्थान: सिब्बल बोले- ‘सत्र बुलाने की मांग होने पर देरी नहीं कर सकते राज्यपाल’
- राजस्थान
- |
- 24 Jul, 2020
राजस्थान के सियासी संकट को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने कहा है कि देश में लोकतंत्र की नई परिभाषा बन चुकी है।

वरिष्ठ अधिवक्ता सिब्बल ने कहा, ‘बड़े आश्चर्य की बात है, जब सरकार आग्रह करे कि सत्र बुलाना है तो उसमें राज्यपाल को देरी नहीं करनी चाहिए। इसमें संविधान की मर्यादा की बात है, इसमें सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले भी हैं जिनमें साफ कहा गया है कि जब सत्र बुलाने की मांग हो तो राज्यपाल इसमें देरी नहीं कर सकते और यह उनका कर्तव्य भी है।’