राजस्थान में 14 अगस्त से विधानसभा का सत्र शुरू होना है और उससे पहले राजस्थान कांग्रेस के दो सूरमाओं अशोक गहलोत और सचिन पायलट के कैंप अपनी सियासी चालें चल रहे हैं। ताज़ा बयान पायलट गुट के विधायकों की ओर से आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि उनकी लड़ाई आत्मसम्मान की है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के तानाशाही रवैये के ख़िलाफ़ है।