राजस्थान में चल रहे जोरदार सियासी ड्रामे में अशोक गहलोत सरकार और प्रदेश कांग्रेस कमेटी लगातार यही मांग कर रही हैं कि विधानसभा का सत्र जल्द से जल्द बुलाया जाना चाहिए। अपनी सरकार की इस मांग के समर्थन में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया है।
राजस्थान: राहुल बोले- ‘विधानसभा सत्र बुलाएं राज्यपाल जिससे देश के सामने आए सच्चाई’
- राजस्थान
- |
- 24 Jul, 2020
राजस्थान में चल रहे जोरदार सियासी ड्रामे में अशोक गहलोत सरकार और प्रदेश कांग्रेस कमेटी लगातार यही मांग कर रही हैं कि विधानसभा का सत्र जल्द से जल्द बुलाया जाना चाहिए।

राहुल ने शुक्रवार रात को ट्वीट कर कहा, ‘देश में संविधान और क़ानून का शासन है। सरकारें जनता के बहुमत से बनती व चलती हैं। राजस्थान सरकार गिराने का भाजपाई षड्यंत्र साफ़ है और ये राजस्थान के आठ करोड़ लोगों का अपमान है।’
केरल के वायनाड से सांसद राहुल ने कहा कि राज्यपाल महोदय को विधानसभा का सत्र बुलाना चाहिए ताकि सच्चाई देश के सामने आए। इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने भी कहा था कि जब सरकार आग्रह करे कि सत्र बुलाना है तो उसमें राज्यपाल को देरी नहीं करनी चाहिए।