राजस्थान बीजेपी का अंतरकलह अब खुल कर आ गया है और बाहर दिखने लगा है। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया और गुलाब चंद कटारिया, सतीश पूनिया व दूसरे नेताओं के बीच खटपट तो पहले से ही है, लेकिन बाहर से सबकुछ सामान्य दिखाने की कोशिशें की जा रही थीं। बीते दिनों पार्टी के आधिकारिक पोस्टर से वसुंधरा की तसवीर हटाने जाने से कई सवाल खड़े हो गए हैं।
राजस्थान बीजेपी का कलह आया सामने, वसुंधरा की तसवीर होर्डिंग से हटाई
- राजस्थान
- |
- 14 Jun, 2021
बीजेपी की राजस्थान ईकाई ने जो नया होर्डिंग लगाया है, उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा के अलावा राज्य ईकाई के गुलाब चंद कटारिया और सतीश पूनिया की तसवीरें लगी हैं। इस पर वसुंधरा राजे की तसवीर नहीं है।

बीजेपी की राजस्थान ईकाई ने जो नया होर्डिंग लगाया है, उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा के अलावा राज्य ईकाई के गुलाब चंद कटारिया और सतीश पूनिया की तसवीरें लगी हैं। इस पर वसुंधरा राजे की तसवीर नहीं है।