राजस्थान कांग्रेस में अशोक गहलोत बनाम सचिन पायलट के झगड़े के ख़त्म होने के दिन नज़दीक आते दिख रहे हैं। राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन राज्य के दो दिन के दौरे पर जयपुर पहुंचे हैं। इस दौरान माकन कांग्रेस के विधायकों से एक-एक करके मुलाक़ात कर रहे हैं और उनका फ़ीडबैक ले रहे हैं। माकन गुरूवार को भी यही सियासी कसरत जारी रखेंगे।