राजस्थान कांग्रेस में अशोक गहलोत बनाम सचिन पायलट के झगड़े के ख़त्म होने के दिन नज़दीक आते दिख रहे हैं। राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन राज्य के दो दिन के दौरे पर जयपुर पहुंचे हैं। इस दौरान माकन कांग्रेस के विधायकों से एक-एक करके मुलाक़ात कर रहे हैं और उनका फ़ीडबैक ले रहे हैं। माकन गुरूवार को भी यही सियासी कसरत जारी रखेंगे।
जयपुर में कांग्रेस विधायकों से मिल रहे माकन, जल्द कैबिनेट विस्तार संभव
- राजस्थान
- |
- 4 Aug, 2021
राजस्थान कांग्रेस में अशोक गहलोत बनाम सचिन पायलट के झगड़े के ख़त्म होने के दिन नज़दीक आते दिख रहे हैं।

हालिया कुछ घटनाक्रमों को देखें तो इस बात की संभावना है कि राजस्थान में जल्द ही गहलोत मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है।
माकन-वेणुगोपाल से मिले गहलोत
अजय माकन और कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने बीते शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ बैठक की थी। इसमें कैबिनेट विस्तार को लेकर चर्चा हुई थी। इसके बाद इन दोनों नेताओं ने रविवार को जयपुर में पार्टी के नेताओं के साथ मुलाक़ात की थी और कहा था कि राज्य में मंत्रिमंडल विस्तार के मुद्दे पर आम सहमति बन गई है। अब इस बारे में अंतिम फ़ैसला कांग्रेस हाईकमान को लेना है।