पंजाब, उत्तराखंड के बाद कांग्रेस हाईकमान राजस्थान में कांग्रेस के क्षत्रपों के झगड़े को ख़त्म करने के क़रीब पहुंच गया है। बीते कुछ दिनों में हाईकमान ने पंजाब में कैप्टन बनाम सिद्धू का झगड़ा, उत्तराखंड कांग्रेस में सांगठनिक फेरबदल को अंजाम देकर इन राज्य इकाइयों के चुनावी मैदान में उतरने का रास्ता साफ कर दिया है। दोनों ही राज्यों में 7 महीने के अंदर चुनाव होने हैं।