कांग्रेस के बाग़ी नेता सचिन पायलट सोमवार रात को मीडिया के सामने आए और खुलकर अपनी बातें कहीं। इससे पहले उनकी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से काफी देर तक बातचीत हुई। इस दौरान उनसे समर्थक विधायक भी मौजूद रहे।
राजस्थान: सामने आए पायलट, बोले- मान-सम्मान, स्वाभिमान की थी लड़ाई
- राजस्थान
- |
- 11 Aug, 2020

राजस्थान में पायलट और गहलोत खेमों के बीच चल रहे सियासी रण में सोमवार का दिन बेहद अहम रहा।

राहुल और प्रियंका से मुलाक़ात के बाद पायलट ने पत्रकारों से कहा, ‘पार्टी पद देती है, पार्टी पद ले भी सकती है। पद की बहुत लालसा नहीं है, लेकिन मैं चाहता था कि जो मान-सम्मान, स्वाभिमान की बात हम लोगों ने की थी वो बनी रहे।’
पायलट ने कहा, ‘जिन लोगों ने मेहनत करके राजस्थान सरकार को बनाया है, उनकी हिस्सेदारी, भागीदारी को सुनिश्चित किया जा सके। मुझे खुशी है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने एक कमेटी का गठन किया है। इस क़दम का स्वागत किया जाना चाहिए।’
वादों को पूरा करना होगा
पायलट ने कहा, ‘जब हम चुनाव जीतकर आए थे, तब कांग्रेस हाईकमान ने गहलोत को मुख्यमंत्री बनाने का फ़ैसला किया था। मैं आज भी इस बात पर कायम हूं कि जो पार्टी और सरकार के हित में था, उसे मैंने सामने रखा है। हमारा जवाबदेही बनती है कि हम कैसे अपने वादों को पूरा करें।’
गहलोत द्वारा किए गए जुबानी हमलों को लेकर पायलट ने कहा कि उन्होंने कभी भी इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं किया। उन्होंने समय देने के लिए कांग्रेस आलाकमान को धन्यवाद दिया। पायलट ने उम्मीद जताई कि समस्याओं का समाधान होगा।


























