कांग्रेस ने राजस्थान में भी जाति सर्वेक्षण का दावा किया है। इसके साथ ही इसने गैस सिलेंडर 400 रुपये में देने की गारंटी की बात कही है। चुनाव से पहले जारी किए जाने वाले घोषणा पत्र में कांग्रेस ने कहा है कि वह राज्य में 4 लाख सरकारी नौकरियों की गारंटी देती है।
राजस्थान कांग्रेस की 'गारंटी'- जाति सर्वेक्षण, 400 रुपये में गैस सिलेंडर
- राजस्थान
- |
- 29 Mar, 2025
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने चुनावी घोषणा पत्र जारी कर बड़ी गारंटियों का वादा किया है। जानिए, इसने क्या-क्या गारंटियों की बात की।

चुनावी घोषणा पत्र को गारंटी नाम देने वाली कांग्रेस ने इसमें कहा है कि महिलाओं और वंचित वर्गों के लिए कल्याणकारी योजनाओं पर ध्यान केंद्रित किया गया है। इसको जारी करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि 'हम राजस्थान की जनता से किए अपने सारे वादे निभाएंगे, क्योंकि हम जो कहते हैं-वो कर दिखाते हैं'।