राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने दावा किया कि एक शिलालेख पर गलत लिखा था कि अकबर की सेना ने हल्दीघाटी का युद्ध जीता था लेकिन हमने उसे बदलवा दिया है। हमने शिलालेख पर लिखवा दिया है कि महाराणा प्रताप ने बड़ी बहादुरी के साथ युद्ध लड़ा और प्रताप की वीरता अमर रहे । हालांकि अब भी ये शिलालेख इस बात पर मौन है कि हल्दीघाटी का युद्ध किसने जीता। लेकिन दीया कुमारी इस मामले को इस अंदाज में पेश कर रही हैं जैसे उन्होंने विजेता के तौर पर महाराणा प्रताप का नाम घोषित कर दिया हो ।